Bonfire party! Idea तो exciting है. बस सारा फर्क इसका पड़ता है कि आप कितनी तैयारी के साथ ये party organize कर रहे हैं. इस द्यद्बह्यह्ल में सबसे ऊपर आती है bonfire station की तैयारी. तो शुरू करें?


बॉनफायर पार्टी के लिए मौसम परफेक्ट है. बस आपको करनी है पूरी तैयारी. बॉनफायर पार्टी गॉसिपिंग, मस्ती, म्यूजिक और डांस, सबके मौके देती है. सो अगर आपने बॉनफायर पार्टी थ्रो करने का प्लान बनाया है तो प्लान सटीक है. अब इसे सक्सेसफुल बनाने के लिए थोड़ा होमवर्क भी कर लीजिए:Select a suitable place


वैसे तो बॉनफायर पार्टी को आप खुली जगह में कहीं भी ऑर्गनाइज कर सकते हैं. अगर घर पर पार्टी अरेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए गार्डन एरिया बेस्ट प्लेस है. गॉर्डन के बीच में थोड़ी सी स्पेस में घास को हटवाकर बॉनफायर प्लेस बनाया जा सकता है. अगर गार्डन एरिया नहीं है तो अपने टेरेस पर बॉनफायर प्लेस बना सकते हैं. हां, टेरेस खुला हुआ और स्पेशियस होना चाहिए. पार्टी खत्म होने तक आग जलती रहे इसके लिए सूखी लकडिय़ों का अरेंजमेंट करें. न्यू ईयर पार्टी आमतौर पर सुबह के दो-तीन बजे तक चलती हैं. Dig a fire pitबॉनफायर वगैरह को किसी गड्ढे वगैरह में समेटना जरूरी है. ये लकडिय़ों के बैलेंस के साथ-साथ सेफ्टी के नजरिए से भी बेहतर है. पिट बना होने से आग फैलती नहीं है और लकडिय़ों वगैरह के इधर-उधर होने की गुंजाइश भी कम होती है.

Light it up
अगर आपका बॉनफायर ठीक से नहीं बनेगा तो आग बार-बार बुझ जाएगी. वह गड़बड़ बना तो आपका पूरा ध्यान उसे रातभर जलाए रखने में ही जाएगा.•गार्डन में करीब 12 इंच गहरा गड्ढा बनाएं या फिर छोटे-छोटे स्टोन्स से एक बड़ा सर्कल बना दें. •जितनी दूरी में फायर जलानी हो, उतना अंदाजा लेते हुए लकड़ी के चार लॉग एक दूसरे से ऐसे टिका कर रखें कि उनका बैलेंस बना रहे और वह खड़े से रहें.•ऐसे लकडिय़ां रखने से उनके अंदर की ओर थोड़ा खाली सा स्पेस बन जाएगा. इसमें आप टहनियां, पत्तियां वगैरह डाल सकते हैं.•लकड़ी पर ऊपर से पैराफीन ऑयल डाल सकते हैं. •एक पेपर को रोल करके उससे लकड़ी में आग लगाएं. बोनफायर को चलता रखने के लिए वक्त-वक्त पर थोड़ी पतली लकडिय़ां उसमें डालते रहें. वो आसानी से आग पकड़ेंगी और जलती रहेंगी.•बॉनफायर एरिया के आस-पास पूरी सफाई रखें. उसके आस-पास पत्तियां, सूखी टहनियां जैसी चीजें जो आसानी से आग पकड़ सकती हैं, पूरी तरह हटा दें. ये सेफ्टी के लिहाज से भी जरूरी है.

•अगर आप आग जलती रखने के लिए एक्सेलरेंट यूज कर रहे हैं तो उसे फायर शुरू होने से पहले डालें. ये बीच-बीच में उसे बंद होने से बचाएगा.

Posted By: Surabhi Yadav