राजस्थान रायल्स टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन ने कहा है कि उन्हें क्रिकेट की बारिकियों के बारे में राहुल सर से बहुत कुछ सीखने को मिला है.


सर से सीखनो को मिलेगी बारीकियांराजस्थान रॉसल्स टीम का हिस्सा केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ के साथ बिताए अपने पलों को बेहद खास बताया है. संजू ने कहा कि मुझे राहुल सर से बहुत कुछ सीखने को मिला. राहुल सर से मुझे क्रिकेट की बारीकियों से लेकर विकेटकीपिंग तक के बेहद इमपॉर्टेंट टिप्स सीखने को मिले है.बहुत कुछ मिलेगा सीखने को


संजू ने अपनी चाहत बताते हुए कहा कि उनकी चाहत द्रविड़ जैसे महान बैट्समैन से क्रिकेट की कुछ एहम टेकनिक्स सीखें और फ्यूचर में अच्छे फिनेशर बने. सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट में केरल के लिये खेल रहे सैमसन ने कहा कि आईपीएल एक बेहद इमपॉर्टेंट सीजन है. आईपीएल के दो महीने काफी एहम होते है, मैंने पिछले साल भी इसका पूरा यूज किया था और इस बार भी कुछ नया सीखूंगा. उन्होंने कहा कि हमारी टीम राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन जैसे कई बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जिनसे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.हालात से अनुरूप खेलने में मदद

आगे की प्लानिंग के बारे में सैमसन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आने वाले समय में हम कितने रन बनाएंगे या नतीजे क्या रहेंगे, लेकिन हम बेहतर क्रिकेटर जरुर बनेंगे.' सैमसन ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में उन्हें हालात के अनुरुप खेलने में मदद मिली है.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma