एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है जिस ऑफिस को बीएमसी ने तोड़ा है वो इमारत उन्होंने शरद पवार के पार्टनर से खरीदी थी। ऐसे में उसके इललीगल कंस्ट्रक्शन से जुड़े सवाल पवार से पूछने चाहिए। हालांकि पवार ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

मुंबई (एएनआई)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनका एक्ट्रेस कंगना रनोट की संपत्ति से कोई संबंध नहीं है, जिसे बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने ध्वस्त कर दिया था। पवार ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "मेरा उस इमारत से कोई संबंध नहीं है, जिसे बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया था। मेरे खिलाफ उनके आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।" रिपोर्ट्स के मुताबिक रानोट ने कहा था कि जिस इमारत को ढहाया गया वह एनसीपी प्रमुख की थी।

कंगना और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जून में मुंबई स्थित घर में मृत पाए जाने के बाद कंगना हिंदी फिल्म उद्योग के बारे में अपने बयानों और खुलासे से सुर्खियों में हैं। सिर्फ मूवी माफिया ही नहीं कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है। संजय राउत के साथ कंगना की तू-तू,मैं-मैं काफी समय से चल रही है। राउत ने तो उन्हें मुंबई न आने की धमकी तक दे डाली थी। जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई।

हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया कंगना ने
कंगना इस समय मुंबई में हैं और गुरुवार को उन्होंने अपने टूट ऑफिस का मुआयना किया। एक्ट्रेस ने मुंबई में अपनी संपत्ति पर बीएमसी द्वारा विध्वंस अभियान के खिलाफ बॉम्बे उच्च न्यायालय का रुख किया था। खैर कंगना की इस याचिका पर सुनवाई में अभी वक्त है। मगर बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस तोड़े जाने के बाद उद्घव सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तो महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना को छोड़ कंगना पर ध्यान देने का आरोप लगाया। देवेंद्र ने कहा कि, सरकार के पास इतने मुद्दे हैं सुलझाने के लिए मगर वह एक एक्ट्रेस से लड़ाई करने में जुटे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari