बाइक की दुनिया में होंडा बाइक के एक से बढ़कर एक मॉडल उतार चुकी है। हाल ही में होंडा ने लास वेगस में एक प्रदर्शन के तहत एक शानदार बाइक का मॉडल पेश किया है। यह बाइक सेल्‍फ बैलेंसिंग बाइक है जो गिरेगी नहीं। अब आप इसके फीचर्स के बारे में जरूर सोच रहे होंगे। तो कोई बात नहीं आइए इस खबर को पढ़कर जानें इसकी खासियत के बारे में...


स्टैंड की जरूरत नहीं हाल ही में लास वेगस में 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो' (सीईएस) का आयोजन हुआ। हमेशा की तरह इस बार भी यहां पर दुनिया की दिग्गज निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करने आई थीं। जिसमें सभी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल्स का प्रदर्शन किया। जिनमे से एक कंपनी होंडा भी थी।  होंडा ने अपनी 'राइडिंग असिस्ट' तकनीक के तहत सेल्फ बैलेंसिंग बाइक का प्रदर्शन किया। इस बाइक की खासियत यह है कि यह गिरती नहीं। इसके साथ ही बाइक को खड़े रहने के लिए न तो आपकी जरूरत है, और न ही किसी तरह के स्टैंड की जरूरत है। मोदी सरकार देश के हर नागरिक को घर बैठे देगी सैलरी, पूरा प्लॉन तैयारबिल्कुल हिलेगी नहीं
सबसे खास बात तो यह है कि यह बाइक सेल्फ बैलेंसिंग मोड में बिल्कुल हिलेगी-डुलेगी नहीं। इसके अलावा इसमें और भी दूसरे शानदार फीचर्स भी हैं। कहा जा रहा है कि इसकी रफ्तार भी काफी अच्छी है। यह बाइक तीन मील प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली है। इसमें इलैक्ट्रॉनिक स्टीयर बाइ द वायर सिस्टम तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। वहीं इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह बाइक होंडा के सिलिकॉन वैली स्थित रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर में तैयार की गई है। कंपनी को पूरा भरोसा है कि उसकी यह नई बाइक बाइक लवर्स को बेहद पसंद आएगी।2017 में इन तरीकों से पाएं टैक्स के भार से आजादीपढ़ें इसे भी : 2 लाख रुपये से ज्यादा की खरीददारी में आप ऐसे आ जाएंगे IT के निशाने पर...

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra