आपको पता है ये क्रिकेटर्स मैदान पर खेलने के अलावा मैदान के बाहर बिजनेस भी करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि किस तरह का बिजनेस करते हैं। इन्‍हें बिजनेस के लिए समय कैसे मिलता है तो आइए हम बताते हैं। आपके ये फेवरेट क्रिकेटर्स साइड में फूड बिजनेस करते है। अलग-अलग शहरों में इन क्रिकेटर्स के शानदार रेस्‍टोरेंट चल रहे हैं। आइए जानें क्रिकेटर्स के रेस्‍टोरेंट के बारे में...


सचिन तेंदुलकर:

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बेहद शौक है। ऐसे में खाने के बेहद शौकीन सचिन मैदान के बाहर रेस्टोरेंट का बिजनेस कर रहे हैं। मुंबई में इनके दो रेस्टोरेंट तेंदुलकर्स और सचिन हैं।


रविंद्र जडेजा:
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी 12-12-12 को एक शानदार रेस्टोरेंट शुरू किया था। जिसका नाम जड्डूस फूड फील्ड रखा था। गुजरात राजकोट में खुले इस रेस्टोरेंट में विदेशी खाना मिलता है।

जहीर खान:

इंडियन क्रिकेटर जहीर खान ने भी साल 2005 में एक डाइन फाइन नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है। पुणे में खुला जहीर का रेस्टोरेंट यहां के बडे लॉन्ज में भी गिना जाता है। यहां सेलेब्स का आना जाना रहता है।

जयवर्धने-सांगकारा:
श्रीलंका के क्रिकेटर महेला जयवर्धने और कुमार सांगकारा ने भी कोलंबों में एक रेस्टोरेंट खोला है। मिनिस्ट्री ऑफ क्रैब नाम से खुला यहां का चर्चित रेस्टोरेंट हैं। 2011 में खुले इस रेस्टोरेंट में डिफरेंट वैराइटी की डिशेज मिलती हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

image source

Posted By: Shweta Mishra