जानकारी मिली है कि शीना बोरा हत्‍याकांड पर बनने जा रही फिल्‍म का कोई भी अंश अब कहीं भी रिलीज नहीं किया जाएगा। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने निर्माता और निर्देशक को इंटरनेट पर पहले से जारी फिल्‍म के ट्रेलर के अलावा कोई भी अंश अब जारी करने से मना कर दिया है। बता दें कि इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस पर बांगाली फिल्‍म 'डार्क चॉकलेट' बनने जा रही है।

ऐसी है जानकारी
इस बारे में बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी पीटर मुखर्जी की बहन शानगोम दास गुप्ता की एक याचिका पर सुनवाई अभी अदालत में लंबित है। मुखर्जी की बहन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर फिल्म 'डार्क चॉकलेट' के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
नहीं की जा सकी सत्यापन प्रक्रिया
वरिष्ठ अधिवक्ता वेंकटेश धोंड ने शानगोम की ओर से पेश होते हुए न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति जीएस पटेल की खंडपीठ के समक्ष ये बात कही कि पीटर खुद को याचिका दायर नहीं कर सके, क्योंकि वह फिलहाल जेल में हैं और इसलिए सत्यापन प्रक्रिया नहीं की जा सकी।
फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन के चरण में है फिल्म
धोंड ने कहा कि वह प्रक्रिया शुरू करेंगे और पीटर को दूसरे याचिकाकर्ता के रूप में शामिल करेंगे। इस बीच, अदालत में मौजूद फिल्म के कोलकाता आधारित निर्देशक अग्निदेव चटर्जी ने पीठ को बताया कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और यह फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन चरण में है। बताते चलें कि फिल्म में महिमा चौधरी ने इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका निभाई है और इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की भूमिका में रिया सेन हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma