भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्‍‌नी ने दाखिल की है अवमानना याचिका।


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ : भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मो। शमी की पत्‌नी हसीनजहां की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमरोहा के डिडौली थाना इंचार्ज देवेंद्र कुमार व चार अन्य पुलिसकर्मियों को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उनसे कारण बताने को कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की गिरफ्तारी के संबंध में जारी गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए अवमानना कार्यवाही की जाए?

थाने में हुआ था दु‌र्व्यवहार
यह आदेश जस्टिस एमसी त्रिपाठी ने हसीनजहां की अवमानना याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि वह मूलत: कोलकाता की निवासी है। उसकी शादी अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव निवासी क्रिकेटर मो। शमी के साथ सात अप्रैल 2014 को हुई। वह 28 अप्रैल 2019 की रात अमरोहा आयी थी। तभी डिडौली थाना की पुलिस ने घर में आकर उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया। बेटी व नौकरानी के साथ उन्हें रात में थाना ले जाया गया। साथ ही किसी से फोन पर बात भी नहीं करने दिया। अगले दिन सुबह उनका चालान काटकर जेल भेज दिया गया। याची का कहना है कि पति शमी से उनका मनमुटाव चल रहा है। पुलिस ने यह दु‌र्व्यवहार शमी व उनके परिजनों के इशारे पर किया है। पुलिस का व्यवहार सुप्रीम कोर्ट के डीके बसु केस के फैसले में दिए गए दिशा-निर्देश का खुला उल्लंघन और कोर्ट की अवमानना है।

Posted By: Inextlive