-पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी, कीडगंज थाने में थी तैनाती

ALLAHABAD: प्रधान इलेक्शन ड्यूटी के दौरान शनिवार को एचसीपी अजय कुमार राय (55) की मौत हो गई। वह कोरांव के पियरी गांव में ड्यूटी पर गए थे। वह नहा कर वर्दी पहनने जा रहे थे तभी उनको दिल का दौरा पड़ा। एचसीपी के मौत की खबर पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डेड बॉडी पुलिस लाइन भेजवाई गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में उनको अंतिम सलामी दी गई। इसमें एसपी सिटी राजेश यादव भी शामिल हुए।

कीडगंज थाने में थी तैनाती

एचसीपी अजय कुमार राय गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना एरिया के पलियां गांव के रहने वाले थे। वह इलाहाबाद सिटी में कीडगंज थाने में तैनात थे। वह इलेक्शन ड्यूटी के लिए शुक्रवार दिन में ही रवाना हुए थे। पोलिंग स्टेशन पर ही वह रुके थे और सुबह नहाने के तुरंत बाद उनको दिल का दौरा आ गया। फैमिली में पत्‍‌नी मीरा राय व दो बेटे अभिषेक तथा अमित थे। अभिषेक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीकॉम थर्ड ईयर का स्टूडेंट है तो अमित बिशप जॉनसेन कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। पत्‍‌नी समेत बेटों का रोरोकर बुरा हाल हो गया था। परिवार को ढांढस बंधाने वाले भी खुद को रोक नहीं पाए। कई पुलिस वालों की आंखें भी छलक आई। अजय कुमार के छोटे भाई पारसनाथ राय पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती भदोही जिले के सीतामढ़ी थाने में है। भाई के मौत की खबर मिलते ही वह भी पुलिस लाइन पहुंच गए।

Posted By: Inextlive