पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा हासन में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे और वहीं पर वह रो पड़े। जानें वहां ऐसा क्या हुआ...

कानपुर। देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों काफी तेजी से चल रही हैं। राजनीतिक पार्टियों द्वारा टिकट बांटने और प्रचार का सिलसिला भी जारी है। इस क्रम में कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के दो पोतों को भी टिकट देने का फैसला लिया गया है। उनके पोते निखिल कुमार के मांड्या और प्रज्वल के हासन निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आई है। इस सिलसिले में आज पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा हासन में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे और वहीं पर वह रो पड़े।

#WATCH Former PM&JD(S) leader HD Deve Gowda gets emotional as he announces that his grandson Prajwal Revanna will be JD(S) candidate from Hassan constituency; says, "With your blessings&blessings of Channakeshava God, I've chosen Prajwal Revanna from Hassan." #Karnataka (13.03) pic.twitter.com/gCE0ZN1yK2

— ANI (@ANI) March 14, 2019


यह कहते हुए पूर्व पीएम हुए भावुक
एच डी देवगौड़ा हासन में प्रचार अभियान की शुरुआत में मंच पर बोल रहे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक पूर्व पीएम देवगौड़ा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रज्वल हसन निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे। चन्नकेशव भगवान और सबके आशीर्वाद के साथ मैंने प्रज्वल को चुना है। यह कहते-कहते वह रो पड़े। वह लगातार बहते आंसुओं को रुमाल से पोछ रहे थे। इस दाैरान वहां खड़े उनके पोते भी आंसू पोछ रहे थे। खबरों की मानें तो प्रज्वल देवगौड़ा के बेटे एवं राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना के बेटे हैं। जिससे उन पर परिवाद को बढ़ाने के आरोप लग रहे हैं।

कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल तो मुरादाबाद से राजबब्बर लड़ेंगे चुनाव,कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में हैं ये 21 उम्मीदवार

 

Posted By: Shweta Mishra