वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही। कंगारुओं के खिलाफ उनके घर में खेलना भारत के लिए कभी भी आसान नहीं रहा। आइए जानते हैं कितनी बार टीम इंडिया गई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और टेस्ट वनडे और टी-20 सीरीजों के क्या रहे थे परिणाम...


कानपुर। विंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारत का अगला सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया नवंबर में टेस्ट, वनडे व टी-20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इस दौरे की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। भारतीय क्रिकेट टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करेगी यह तो वक्त बताएगा। मगर पिछला इतिहास देखें तो ऑस्ट्रेलिया में भारत की स्थिति हमेशा खराब रही। ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड


भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं। जिसमें जीत तो किसी में नहीं मिली मगर तीन सीरीज ड्रॉ कराने में जरूर कामयाब रहे। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत ने पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा साल भारत की आजादी वाले साल 1947 में किया था। तब टीम इंडिया ने वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें 0-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से भारत ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर 11 टेस्ट सीरीज मिलाकर कुल 44 मैच खेल चुका है जिसमें सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली वहीं 28 हारे और 11 ड्रॉ रहे।ऑस्ट्रेलिया में भारत का वनडे रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने वैसे तो 12 वनडे सीरीज खेली हैं मगर इसमें एक सीरीज को छोड़ दिया जाए तो बाकी मल्टीनेशन वनडे सीरीज रहीं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2016 में खेली गई थी। पांच मैचों की इस श्रंखला में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 48 वनडे खेले हैं जिसमें 11 में उन्हें जीत मिली जबकि 35 मैच हार गए और 2 बेनतीजा रहे।ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 रिकॉर्डटेस्ट और वनडे से अलग ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है। टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया। इस बार भारत ऐसे खेलेगी मैच

भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की टी-20 सीरीज, 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। बोर्ड ने टी-20 और टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टी-20 टीम में एमएस धोनी का नाम न होने से काफी चर्चा भी हुई।टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया, जमकर बना रहा रनकौन था भारतीय क्रिकेट टीम का पहला कप्तान? टीम इंडिया के कप्तानों के बारे में यह बातें जान हो जाएंगे हैरान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari