- डीएम की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रम में हुआ हेल्थ चेकअप

AKODHA (8 June, JNN): बच्चों को जन्म के तुरंत बाद मां का दूध पिलाएं और वजन कम होने या बढ़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी जांच कराएं। जिससे कुपोषण की समय पर जानकारी होने के बाद उनका इलाज कराया जा सके। यह बात डीएम कौशलराज शर्मा ने कौंधियारा ब्लॉक के अकोढ़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जीवन हेल्थ कैंप में कहीं। उन्होंने कहा कि कुपोषण से लड़ने एवं उसे दूर भगाने के लिए एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचना होगा।

बांटा गया पोषाहार

कैंप में 7क्भ् लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा बांटी गई। आंगनबाड़ी शिविर द्वारा 79फ् लोगों को पोषाहार वितरित किया गया। दो बच्चों में कुपोषण होने के कारण उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में रेफर किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, खून जांच एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी अटल कुमार राय, डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी0डी0 यादव, सीएचसी प्रभारी डा0 राहुल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive