आम लोगों से एडवाइजरी फॉलो करने की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को भी जारी किया अलर्ट

Meerut । देशभर में कोरोना वायरस के चलते पहले ही हेल्थ इमरजेंसी लगी है। वहीं भीषण गर्मी भी अब रुलाने लगी है। गर्मी के चलते लोगों को होने वाली बीमारियों से स्वास्थ्य विभाग पर दोहरी मार पड़ सकती है। ऐसे में विभाग ने पहले ही लोगों से सूझ-बूझ दिखाने और गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील करने के साथ ही एडवाइजरी भी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मौसम में लोगों को हर संभव एहितयात बरतने की जरूरत है। हालांकि विभाग ने अस्पतालों में इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है।

ये हो सकती है परेशानी

- गर्मी का चढ़ता पारा लोगों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

- ऐसे में बैचेनी, लूज मोशन, बुखार की शिकायत तेजी से बढ़ती है।

- बच्चों को गर्मी से डायरिया और वोमेटिंग होती है।

- ऐसे में स्किन की समस्याएं भी तेजी से बढ़ती है।

अप्रैल से मई 2019

- पांच लाख से ज्यादा मरीज पहुंचे थे जिला अस्पताल में

- 40 हजार से ज्यादा मरीज बाल रोग के थे,

- 1 लाख से ज्यादा मरीज मेडिसिन के थे।

- 55 हजार से ज्यादा मरीज स्किन के थे।

ये है एडवाइजरी

- सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाहर न निकलें।

- बाहर जाएं तो गीले कपड़े से सिर और चेहरा ढक लें।

- सनग्लासेज और छाता साथ लेकर चलें।

- लाइट कलर्स के कॉटन के कपड़े पहनें, डार्क और टाइट कपड़ों से बचाव करें।

- लिक्विड डाइट लें, लस्सी, नींबू पानी, छाछ, ठंडी ड्रिंक्स, आम पन्ना और पानी भरपूर पिएं।

- बासी खाना खाने से बचें।

- तला हुआ खाना कम खाएं।

- बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाएं।

- सुबह-शाम घर के दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखें और ताजा हवा लें।

गर्मी और लू से बचने के लिए घर पर ही रहें। अगर बाहर जाना है तो पहले पर्याप्त पानी पिएं। बॉडी को डिहाइड्रेट न होने दें। खाली पेट नहीं निकलें। सिर को कपड़े से ढकें। जहां तक संभव हो सीधी धूप से बचें।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

हीट स्ट्रोक में चक्कर, कमजोरी, सिर में दर्द, उल्टी, सांस न आना जैसी समस्याएं होती है। हालत गंभीर होने पर मरीज बेहोश हो सकता है। लोगों से अपील है कि जो एडवाइजरी जारी की है, उसका गंभीरता से पालन करें।

डॉ। धीरज राज, एसआईसी, मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive