-अपनी सुरक्षा से समझौता कर रहे टीम के सदस्य

-मास्क भी नहीं पहन रहे, मानकों को नहीं कर रहे फॉलो

आगरा। कोरोनावायरस को यूपी गवर्नमेंट ने भी भले ही महामारी घोषित कर दिया हो, लेकिन आगरा में हेल्थ डिपार्टमेंट इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। लोगों की स्क्रीनिंग के लिए घर-घर दस्तक दे रही टीम सुरक्षा के नाम पर लापरवाही बरत रही है। सर्वे में भी कई जगह नाम और पता पूछकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

नहीं रख रहे खुद की सुरक्षा का ध्यान

घर-घर जाकर सर्वे करने वाली टीमों का गठन करने वाली मीटिंग में बताया गया था कि इस वायरस का शरीर में प्रवेश आंख, नाक व मुंह से होता है। इसलिए सर्वे करने वाली टीम अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे। लेकिन घर-घर सर्वे करने वाली ये टीम अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रही है। इसमें कुछ लोग मास्क पहन रहे हैं और कुछ लोग मास्क का यूज नहीं कर रहे हैं। ये काफी चिंताजनक है।

सर्वे में इन बातों का रखना है ध्यान

- मास्क का यूज करना है।

- फैमिली के घर जाकर मुखिया से बात करनी है।

- उनसे उनका नाम पूछना है।

- घर में सदस्यों की संख्या जानेंगे।

- ये भी पूछेंगे कि घर में किसी को जुकाम या बुखार तो नहीं है।

- फैमिली का कोई मेंबर विदेश यात्रा पर तो नहीं गया है।

- यदि लौटकर आ गया है तो लौटने की डेट के बारे में भी पूछना होगा।

Posted By: Inextlive