- कालिंदी विहार में बिना लाइसेंस, डिग्री चला रहा था श्रीधाम हेल्थ केयर

- शास्त्रीपुरम में झोला छाप कर रहा था महिलाओं का इलाज

आगरा: स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कालिंदी विहार स्थित हॉस्पीटल और शास्त्रीपुरम में झोला छाप की दुकान पर छापा मारा। दोनों जगह पर सील लगा दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम नोडल अधिकारी आरके अग्निहोत्री के निर्देशन में कालिंदी विहार स्थित श्रीधाम हेल्थ केयर पर छापा मारा। यहां पर संचालक राजकुमार सिंह मिला। उसने अपनी शैक्षिक योग्यता इंटर पास बताई। हॉस्पीटल में कोई डॉक्टर नहीं था, न ही कोई पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद था। बायोमेडिकल वेस्ट भी इधर-उधर बिखरा था। हॉस्पीटल में आइसीयू भी बना था। दो मरीज भर्ती थे। संचालक से जब लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो वह छलेसर का पुराना लाइसेंस दिखाने लगा। उससे कालिंदी विहार का लाइसेंस मंगा तो उसने प्रार्थना पत्र देने की बात कही। टीम ने मरीजों को शिफ्ट कर हॉस्पीटल में सील लगा दी। इसके बाद शास्त्रीपुरम स्थित नेशनल क्लीनिक पर छापा मारा गया। यहां पर संचालक धर्मवीर सिंह मिला। शैक्षिक योग्यता इंटर पास थी। दो मरीज भी बैठे थे। बिना डिग्री और लाइसेंस के इलाज कर रहा था। दुकान में स्त्री रोग से संबंधित दवाएं भी मिली। दो कार्टन दवाएं जब्त की गई। दुकान को सील लगा दी है।

Posted By: Inextlive