-i next के हेल्थ मीटर कैंप में हुआ बड़ा खुलासा, ज्यादातर स्कूली बच्चों की आई साइट निकली वीक

-सिटी के चार स्कूल्स में तीन हजार से अधिक बच्चों का हुआ हेल्थ चेकअप, फैट से सांस फूलने की बीमारी भी आई पकड़ में

VARANASI : यदि आपके लाडले को जरा सी छींक आती है तो आपके चेहरे की मुस्कान तुरंत काफूर हो जाती है लेकिन आपके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे इसलिए आई नेक्स्ट ने लाइफबॉय के साथ मिलकर बुधवार को सिटी के चार स्कूल्स में बच्चों के हेल्थ की चेकअप की ताकि पैरेंट्स के चेहरे की मुस्कान सदैव बनी रहे। आई नेक्स्ट ने हर साल की तरह इस बार भी बच्चों के हेल्थ के प्रति अवेयरनेस के लिए हेल्थ मीटर चेकअप कैंप का अयोजन किया। शहर के चार स्कूल्स में तीन-तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के पैनल ने तीन हजार से अधिक बच्चों के हेल्थ का चेकअप किया। कैंप में एक खुलासा हुआ कि देश के भविष्य इन बच्चों की नजरें कमजोर होने लगी है। आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की माने तो अधिकतर बच्चों की आई साइट वीक रही। जबकि अधिकतर बच्चे फैट से ग्रसित रहे। बच्चों की दांतों में सड़न की भी कम्पलेन रही। डॉक्टर्स ने बच्चों को हेल्थ कार्ड देते हुए हेल्दी रहने की टिप्स दी।

ब्0 परसेंट की आंखों पर चढ़ेगा चश्मा

आई नेक्स्ट की ओर से डालिम्स स्कूल सिगरा, लिटिल फ्लावर हाउस स्कूल ककरमत्ता, ग्लोरियस एकेडमी लंका और एसडीएस इंटर कॉलेज लंका में हेल्थ मीटर कैंप लगाया गया। डॉक्टर्स के पैनल ने बच्चों के वेट, दांतों में सड़न, आई साइट, टीथ, ईयर सहित अन्य जरूरी चेकअप किए। आई चेकअप में डॉक्टर्स का कहना था कि ब्0 परसेंट बच्चों में रिफरेक्टिव एरर 'सिक्स बाई सिक्स' की प्रॉब्लम रही। उन्हें ग्लास लगाने की सलाह दी गई। जबकि एक बच्चे में लेजी आई की प्रॉब्लम भी सामने आई। हालांकि कुछ बच्चे हेल्थ मीटर कैंप में पूरी तरह से पास हुए। वेट चेकअप के दौरान बच्चों की लंबाई ठीक ठाक रहीं। कुछ बच्चों में फैट की प्रॉब्लम जरूर सामने आई। जिसकी वजह से उन्हें दमा की प्रॉब्लम रही।

मैगी, बर्गर बंद करो बच्चों

हेल्थ मीटर चेकअप कैंप के दौरान डॉक्टर्स के पैनल ने अधिकतर स्कूल्स के बच्चों में फैट प्रॉब्लम को पकड़ा। उम्र के हिसाब से बच्चों का वेट अधिक रहा। डॉक्टर्स ने बच्चों से खाने में पूछा तो सभी ने जंक फूड का नाम बताया। डॉक्टर्स ने बच्चों को सलाह दी कि मैगी, बर्गर, नूडल्स, सैंडविच, पाश्ता खाना बंद करने की सलाह दी। कहा कि टिफिन में देशी घी लगा रोटी-आलू भुजिया सहित पौष्टिक आहार लाया करिए।

आई स्पेशलिस्ट ने दिए टिप्स

-पास से टीवी बिल्कुल नहीं देखें। मिनिमम तीन मीटर की दूरी होनी चाहिए।

-मोबाइल पर ज्यादा देर तक गेम नहीं खेले।

-कम्यूटर या लैपटॉप का स्क्रीन लेवल आई लेवल से नीचे होना चाहिए।

-कम्प्यूटर पर वर्क के टाइम हर बीस मिनट के बाद बीस सेकेंड के लिए आंखों को झपकाना चाहिए या दूर तक देखना चाहिए।

-आंखों को दिन में दो तीन बार ठंडे पानी से धोएं।

-स्कूल में पीछे के बेंच से ब्लैक बोर्ड देखने में प्रॉब्लम हो तो तुरंत टीचर को बताएं।

-सिर में दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर्स से चेकअप कराएं।

-आंखे लाल हों या उनमें जलन हो तो इसे अवॉएड न करें। आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के पास जाएं।

डेंटिस्ट ने दिया मशविरा

-सुबह-शाम दोनों टाइम ब्रश करें और ब्रश के टाइम जल्दबाजी न करें।

-कुछ भी खाने के बाद कुल्ली जरूर करें।

-दांतों में अगर कहीं भी कुछ काला दिखे तो उसे अवॉएड न करें।

-दांतों का रूटीन चेकअप जरूरी है।

-चॉकलेट या टॉफी अधिक खाना दांतों के लिए नुकसानदेह है।

-कोल्ड ड्रिंक्स पीने से परहेज।

जनरल फिजिशियन का टिप्स

-सुबह-शाम दूध के अलावा मौसमी फल व खाने में दाल, हरी सब्जियों का सेवन जरूरी है।

-खाना खाने से पहले और टॉयलेट से आने के बाद साबुन से कम से कम दो बार हाथ धोएं।

-नाखूनों की नियमित रूप से कटिंग करें।

- अगर सूर्यास्त के बाद खांसी बढ़ जाती है तो तुरंत चाइल्ड स्पेशलिस्ट से चेकअप कराएं।

- बच्चों को टीका नियमित रूप से लगवाएं।

,,

बच्चों में फैट बहुत ज्यादा रहा। खून की कमी पाई गई। दमा के लक्षण मिले। इससे बचने के बच्चों को उपाय बताए गए। आई नेक्स्ट द्वारा हेल्थ मीटर कैंप लगाया जाना बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद रहा।

डॉ। आलोक भारद्वाज

चाइल्ड स्पेशलिस्ट

आई नेक्स्ट का हेल्थ मीटर पैरेंट्स व स्टूडेंट्स को अवेयर करने का काम किया बच्चों के दांतों में डेंटल कैरिज व ओरल हाइजिन की कम्पलेन अधिक रही।

डॉ। आशीष द्विवेदी

डेंटिस्ट, लंका

बच्चों के हेल्थ को सभी को कॉन्शस रहना चाहिए। आई नेक्स्ट का हेल्थ मीटर कैंप बहुत सराहनीय रहा। टीवी, मोबाइल गेम ज्यादा खेलने की वजह से बच्चों के आंखों में माइनर प्रॉब्लम्स समझ में आई।

डॉ। दीपक

आई स्पेशलिस्ट

च्च्चों के लिए हेल्थ मीटर कैंप बहुत कारगर रहा। इसके जरिए आई नेक्स्ट ने बच्चों व पैरेंट्स को अवेयर किया।

डॉ। वीके सिंह

जनरल फिजीशियन

बच्चों के हेल्थ को लेकर आई नेक्स्ट का यह एफर्ट बहुत अच्छा है। हर स्कूल्स में इस तरह के प्रयास होने चाहिए।

डॉ। ज्योति अग्रवाल

डेंटिस्ट

बच्चों को साफ-सफाई से रहने के लिए अवेयर किया गया। आई नेक्स्ट के हेल्थ मीटर चेकअप के जरिए बच्चों में होने वाली बीमारियां शुरूआत में ही ट्रेस हो गई।

डॉ। सीपी दुबे

चाइल्ड स्पेशलिस्ट

इन्होंने किया चेकअप

डॉ। आलोक भारद्वाज, डॉ। आशीष द्विवेदी, डॉ। वीके सिंह, डॉ। सीपी दुबे, डॉ। आशीष, डॉ। दीपक सिंह, डॉ। ज्योति अग्रवाल व डॉ। मनमोहन गुप्ता रहे।

Posted By: Inextlive