ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने का काम किया गया है। आयुष के माध्यम से सभी सीएचसी/पीएचसी में डॉक्टरों को पहुंचाया गया है। अभी भी काफी कमी है लेकिन सहूलियत मिली है। यह बात उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहीं। इलाहाबाद प्रवास के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर मानव संपदा सॉफ्टवेयर बनाया गया जिसके माध्यम से डाक्टरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है।

मायावती के समय सीएमओ व सीएमएस के ट्रांसफर को इंडस्ट्री कहा जाता था। पहले 150 एंबुलेंस थे उसे बढ़ाकर 712 एम्बुलेंस किया गया है। उससे बड़ी सुविधा मेडिकल मोबाइल वैन के माध्यम से गांव के कोने में बैठा हुआ व्यक्ति भी टेली मेडिसिन माध्यम से डाक्टर से सलाह लेकर इलाज करा सकेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ 18 लाख परिवार यानी 6 करोड़ लोगों को लाभ मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पीपीपी मॉडल के तहत उत्तर प्रदेश के 150 सीएचसी 50 बेड से अपग्रेड कर 100 बेड हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive