कोरोना से बचाव के लिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण

लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर भी सर्वे कर रही टीम

Meerut । लिसाड़ी गेट के रशीद नगर ढलाई वाली गली में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुधवार में बंधक बनाकर अभद्रता की गई। टीम के साथ लोगों ने गाली-गलौच करते हुए उन्हें घंटों बंधक बनाए रखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी के बाद टीम के सदस्यों को बंधनमुक्त कराया।

ये है मामला

दरअसल, कोरोना संक्त्रमण के बारे में लोगों को जागरुक करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछने समेत स्वास्थ्य सर्वे कर रही हैं। साथ ही टीम ये भी पूछ रही है कि वह लोग किसी विदेश से आए व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए हैं। बुधवार को भी शकूर नगर हेल्थ पोस्ट की टीम सर्वे करने रशीद नगर ढलाई वाली गली में पहुंची थी। टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी हिना और मोह द अनीस लोगों से कोरोना के लक्ष्ण के बारे में पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने एनआरसी के लिए जनगणना करने का आरोप टीम पर लगाकर मोहल्ले में हल्ला मचा दिया। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और हंगामा करते हुए टीम को बंधक बना उनसे गाली-गलौच शुरू कर दी। घंटों बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को बंधकमुक्त कराया। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद स त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive