-तीन दिवसीय विशेष टीकाकारण ड्राइव की समीक्षा बैठक में सीएमओ ने लापरवाही पर लगाई फटकार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जिले में चल रहे विशेष टीकाकरण ड्राइव में तीन दिवसीय कार्यक्रम की मंगलवार को सीएमओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया सीसीएच की लापरवाही से तीन सत्राें पर एमआर, जेई, बीसीजी, घोलक नहीं भेजे गए। जिस पर सीएमओ मेजर डॉ। गिरजा शंकर बाजपेई ने अधीक्षक को भी चेतावनी दी। इसके साथ ही आशा मंजू द्वारा बिलारी सत्र में मोबिलाइजेशन नहीं किए जाने पर उनका एक दिन का मानदेय रोकने का निर्देश दिया। वहीं एएनएम पप्पी सिंह के खिलाफ हब कटर नहीं लाने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश भी दिया। साथ ही अधीक्षक को निर्देश दिया कि एएनएम के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें।

वैक्सीनेशन से छूटे बच्चों को लेकर अधीक्षक को फटकार

समीक्षा बैठक के दौरान समुदायिक स्वास्थ केन्द्र कोरांव में 20 में से 2 बच्चे, प्रतापपुर 11 में 4, फूलपुर 14 में 7 बच्चे ड्यू वैक्सीनेशन से छूटे पाए गए। जिस पर सीएमओ ने अधीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए छूटे बच्चों के शीघ्र टीकाकरण कराकर स्थिति सुधारने का निर्देश दिया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा के अधीक्षक को कारण बताओं नोटिस दी गई। अधीक्षक से पूछा गया है कि किन कारणों और परिस्थितियों में आशा संगिनी सविता देवी को पर्यवेक्षक बनाया गया।

Posted By: Inextlive