पीडि़ता की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

prayagraj@inext.co.in

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के एलएलएम छात्रा से यौन शोषण के मामले की जांच कर रही एसआइटी की रिपोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं है। गुरुवार को एसआइटी ने हलफनामा के साथ कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट दाखिल की। इससे असंतुष्ट कोर्ट ने एसआइटी से जांच की बेहतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने पीडि़ता की शिकायत पर दिल्ली के लोधी रोड थाना में मुकदमा दर्ज न होने के मामले में एसआइटी से जानकारी मांगी है। अब इस मामले में चार दिसंबर को सुनवाई होगी।

जमानत पर फैसला है सुरक्षित

मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज मिश्रा व वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की बेंच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आइजी एसआइटी नवीन अरोड़ा की निगरानी में दुष्कर्म के आरोपों व ब्लैकमेलिंग मामले की एसआइटी जांच हो रही हैं। पीडि़ता व स्वामी चिन्मयानंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल किया है। पीडि़त छात्रा की जमानत अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी। जबकि स्वामी चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर 16 नवंबर को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। जांच की निगरानी हाईकोर्ट की खंडपीठ कर रही है।

Posted By: Inextlive