- नगर निगम के दावों की खुल गई पोल

आगरा। शुक्रवार को नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। नाला सफाई न होने के चलते कुछ देर की बारिश में पुराना शहर ही नही नगर निगम कार्यालय परिसर तक तालाब बन गया। गली, सड़कों और दुकानों में पानी भर गया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पिछले कई दिनों से बादल उमड़-घुमड़ रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। शुक्रवार दोपहर एक बजे के आसपास पुराने शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में गलियों और सड़कों में जलभराव शुरू हो गया। कई जगहों पर समय रहते पंप चालू नहीं किए गए। निगम के अफसरों ने फोन किए तब जाकर पंप चालू हो सके। तेज बारिश के चलते महावीर नाला सहित कई अन्य नाले बैक मारने लगे। इसके चलते बिजलीघर चौराहा व उसके आसपास, आगरा किला के सामने, देवरी रोड, उखर्रा, बुंदू कटरा, कमलानगर का कुछ हिस्सा, चर्च रोड, सेंट जोंस चौराहा लोहामंडी रोड, प्रतापपुरा व उसके आसपास सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया। बिजलीघर चौराहा के समीप स्थित अंडरपास पर पानी भरने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया। जलभराव होने की मुख्य वजह नालों की सफाई न होना है। शहर में 441 छोटे और बड़े नाले हैं, जबकि 16 भूमिगत नाले हैं। 96 नाले ऐसे हैं। जिनकी अभी तक नगर निगम ने सफाई नहीं कराई है।

Posted By: Inextlive