- सुबह से दोपहर बाद तक होती रही बारिश

- बीते 24 घंटों में लोगों को मिली काफी राहत

GORAKHPUR: सावन के साथ मानसून के कम बैक ने लोगों को काफी राहत दी है। झमाझम बारिश से जहां मिनिमम और मैक्सिमम टेंप्रेचर डाउन हुआ है, तो वहीं गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिली है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का रुख अभी यूं ही बना रहेगा। आगे भी मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान टेंप्रेचर में कोई खास फर्क नहीं होगा। मैक्सिमम टेंप्रेचर 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

53 एमएम बरसात, पारा डाउन

मौसम ने सोमवार रात से यू-टर्न लिया और झमाझम बरसात शुरू हो गई। सिर्फ सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह 8.30 तक के बीच में ही 53.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी रहा। दिन भर हुई बारिश की वजह से टेंप्रेचर में गिरावट देखने को मिली। मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मैक्सिमम टेंप्रेचर नॉर्मल से 3 डिग्री कम रहा। ह्यूमिडिटी भी 79 से 98 परसेंट के बीच रही।

Posted By: Inextlive