देश के कई राज्‍यों में अब बारिश काफी तेजी से हो रही है। जिससे अब बारिश से उत्‍तराखंड के हालात भी काफी बदतर हो रहे हैं। यहां पर पहाड़ी इलाकों में कल से लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्‍तर बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान नेशनल हाइवे 58 टूट जाने से चारधाम यात्रा रोक दी गई है। बद्रीनाथ में करीब 3400 से ज्‍यादा यात्री फंसे हैं।


मंदाकिनी नदी भी उफान पर


गुजरात के साथ अब बारिश के का कहर उत्तराखंड में लगातार जारी है। उत्तराखंड में कल से यानी कि 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के हालात गंभीर हो गए हैं। बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने से उत्तरकाशी भागीरथी जैसी नदियां उफान पर हैं। इस मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी भी उफान पर है। जिससे आसपास के इलाकों में घरों में पानी भर गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश की वजह से केदारनाथ मंदिर जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बना हुआ पुल बह गया हैं। ऐसे में उस इलाके में अब वाहनों के ले जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा घांघरिया से आधा किमी की दूरी पर लक्ष्मण नदी पर बना पैदल पुल बह गया है। वहां पर हालात ऐसे हो गए है वाहन और मकान सब पानी के तेज बहाव बहते जा रहे हैं।58 कई जगह से टूट गया

इसके अलावा वहीं बद्रीनाथ के रास्ते में बना नेशनल हाइवे 58 कई जगह से टूट गया है। बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा की नजर से यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है। हालांकि इस पुल के टूटने से इस समय हेमकुंड साहिब में  करीब 3400 से ज्यादा यात्री फंसे हैं। बद्रीनाथ प्रशासन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगा है। ऐसे में वहां पर अब कुछ दिनों के लिए चारधाम यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जो यात्री जहां पर फंसे है उन्हें वही के आस पास के इलाको में सुरक्षित पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra