देश की मेट्रो सिटी मुंबई में गुरुवार की रात से ही तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार की सुबह तक भारी बारिश जारी है.


जगह - जगह पानी भरा, लोगों हुए परेशानबारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया. कुछ जगहों पर जाम लग जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. बारिश से मुंबई के कई इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया है. लेकिन प्रशासन का कहना है कि कहीं भी जल भराव से हालात बिगड़े नहीं हैं.अगले दो दिनों भी भारी बारिश के आसार, लोकल ट्रेनें प्रभावित
बीएमसी के मुताबिक अगले 48 घंटों यानी दो तक पूरी मुंबई में भारी बारिश के आसार हैं. जानकारी के मुताबिक बारिश का असर धीरे-धीरे मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर पड़ने लगा है. सेंट्रल और हार्बर रूट की लोकल ट्रेनें आधे घंटे की देरी से चल रही हैं. जबकि वेस्टर्न लाइन पर लोकल करीब 10 मिनट देरी से चल रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही बारिश में मुंबई मेट्रो की एक बोगी में लीकेज की वजह से पानी भर गया था. मुंबई के हिंदमाता, बांद्रा, माहिम इलाके में तेज बारिश हो रही है. जिससे यहां काम ले लिए जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.महीने की शुरुआत में ही भारी बारिश


मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में साउथ मुंबई में 111.4 मिमी बारिश हुई थी. जबकि नॉर्थ मुंबई में 49.1 मिमी बारिश हुई थी. महीने की शुरुआत में ही इस कोस्टल शहर मौसम की पहली भारी बारिश का गवाह बन चुका है. जिसकी वजह से शहर के कई जगहों में पानी भर हया था. जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट और रेल सर्विस पर असर पड़ा था.

Posted By: Shweta Mishra