Heavy Rain In UP : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते प्रदेश भर के सभी स्कूल और कालेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं सीएम येागी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों को अलर्ट मोड पर रखा है।


लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों को अलर्ट मोड पर रखा है।मुख्यमंत्री ने चौबीसों घंटे बचाव कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश देते हुए लोगों से घबराने की अपील की है। हालांकि उन्होंने लोगों से बारिश के मौसम में बीमारियों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने दोहराया कि वेक्टर बाॅर्न रोग बढ़ रहे हैं और रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरल फीवर और मौसमी अनियमितताओं से उत्पन्न होने वाली अन्य बीमारियों से संक्रमित पाए गए मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। बारिश ने तबाही सी मचा दी
इसके साथ ही लोगों को अपने घरों और आसपास मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करने की भी सलाह दी गई है। बतादें कि उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जिलों में बारिश ने तबाही सी मचा कर रख दी है। गुरुवार को राज्य में कई मकान, दीवार, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक में पानी भरा गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अगले 30 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भारी बारिश को देखते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन के लिए यानी शुक्रवार और शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहने का आदेश दे दिया है।

Posted By: Shweta Mishra