मुंबई में कल रात हुई जोरदार बारि‍श के बाद स्‍कूल ट्रेनें बंद होने के बाद अब जुहू एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा है। भीषण बारि‍श की वजह से सड़कें पानी से लबालब भरी हैं। म्‍युनिसिपल कमिश्‍नर अजॉय मेहता ने सभी मुंबईकरों से अपने बच्‍चों को स्‍कूल ना भेजने को कहा है।


मुंबई में बस पानी ही पानीमुंबई में कल शाम से लेकर रात तक चली धुआंधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। म्युनिसिपल कमिश्नर अजॉय मेहता ने सभी मुंबईकरों से अपने बच्चों को स्कूल ना भेजने को कहा है। आपदा राहत प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी की टीमें समुद्र तटों की निगरानी कर रही हैं जिससे किसी को भी डूबने से बचाया जा सके। अंधेरी तक जा रही हैं लोकलसरकारी डाटा के अनुसार अब तक 188एमएम वर्षा हुई है। वहीं ईस्टर्न और वेस्टर्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में क्रमश: 155एमएम और 172एमएम वर्षा हुई है। इस वजह से लोकल ट्रेन सिस्टम पर बुरा असर पड़ा है। वेस्टर्न मुंबई से आने वाली ट्रेनें अब सिर्फ अंधेरी तक आ पा रही हैं। ट्रेन सर्विस के प्रभावित होने की वजह से मुंबई की डिब्बेवाला सर्विस भी प्रभावित हुई है।


जुहू एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस बंद

भारी बारिश की वजह से जुहू एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस बंद हो गए हैं। हालांकि इसका फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इस एयरपोर्ट का प्रयोग ओएनजीसी और निजी हैलीकॉप्टर्स के लिए किया जाता है। इसलिये इस एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद होने से कोई बड़ा असर पड़ता नहीं दिख रहा है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra