इंग्‍लैंड के हाथों पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से पराजित होने के बाद भारतीय टीम वनडे मैचों का वेट कर रही थी ताकि कुछ हिसाब चुकता किया जा सके लेकिन बारिश के चलते पहले मैच की एक भी गैंद नही फेंकी जा सकी.


भारी वारिश ने धोए अरमानभारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला मैच भारी बारिश भेंट चढ़ गया. ब्रिस्टल स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच में बारिश शुरु होने के कारण एक भी गैंद नही फैंकी जा सकी. इसकी वजह से इस मैच को रद करना पड़ा. गौरतलब है कि इस मैच में टॉस भी नही हो सका. वनडे सीरीज में बदली टीम
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हारने के बाद वनडे सीरीज के लिए टीम को बदला गया है. इस टीम में सात खिलाड़ी चेंज हुए हैं. इसके साथ ही रवि शाष्त्री को टीम का डायरेक्टर बनाया गया है. इस नई टीम में शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी की भूमिका निभाएंगे. अगर बल्लेबाजों की बात करें तो इस नई टीम में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा फास्ट बॉलर्स का रोल प्ले करेंगे. इसके साथ ही स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कर्ण शर्मा होंगे. गौरतलब है कि कर्ण शर्मा अपना पहला मैच खेलेंगे. इंडिया ने जीता प्रैक्टिस मैच


टेस्ट सीरीज हारने के बाद इंडिया से उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज में कुछ अच्छा करेगी. इस बात का सुबूत इंग्लैंड के साथ खेले गए एकमात्र अभ्यास मैच में मिल गया. टीम इंडिया ने मिडिलसेक्स काउंटी टीम के खिलाफ वनडे मैच खेला जिसमें भारत को 95 रनों से जीत हासिल हुई. इस मैच में विराट कोहली ने 71 रन बनाकर अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra