- पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी, मैदानों में बारिश ने बढ़ाई सर्दी

- मसूरी में बारिश के साथ गिरे ओले, दून में रुक-रुककर हुई बारिश

DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मैदानों में कई क्षेत्रों में बारिश तो कई जगह दिनभर आसमान में बादलों का पहरा रहा। बारिश और बर्फबारी से सर्दी बढ़ गई है। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की परत मोटी हो गई है। मसूरी के पास धनोल्टी और सुरकंडा की पहाडि़यों पर भी हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण पहाड़ों में कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने फ्राइडे को भी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

दून-मसूरी में रुक-रुककर बारिश

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक फिर सक्रिया होने से उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। थर्सडे को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। देहरादून-मसूरी में भी रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। नए साल पर मसूरी घूमने आए सैलानी बर्फबारी की उम्मीद लगाए रहे, लेकिन दोपहर बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई और देर रात तक बर्फबारी की संभावना बन गई। फ्राइडे को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। उधर, कुमाऊं में उच्च हिमालयी चोटियों पर वेडनसडे नाइट को ही बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि सुबह पिथौरागढ़ शहर, चंपावत और बागेश्वर में हल्की बारिश हुई। नैनीताल में हिमकण गिरने से ठंड बढ़ गई है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, नारायणआश्रम में शाम से हिमपात जारी है। कालामुनि और बिटलीधार में भारी बर्फबारी से थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में गाला से लेकर चीन सीमा लिपूलेख तक बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ और केदारनाथ में वेडनसडे नाइट तक करीब एक से डेढ़ फीट बर्फबारी हो चुकी थी। गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसके अलावा चमोली में हेमकुंड साहिब, नीती और माणा घाटी के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भी जमकर बर्फबारी हुई।

Posted By: Inextlive