पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत-चीन विवाद के बाद से ही पाकिस्तानी सैनिक एलओसी पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहे हैं।


जम्मू (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने शुक्रवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फिर से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में भारी गोलीबारी की है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा कि सुबह करीब 10.45 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी शुरू कर दी। युद्वविराम तोड़ते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर मोर्टार से गोले दागे। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के जवान एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।एलएसी पर भारत-चीन तनाव के बाद पाक सैनिक रोजाना तोड़ रहे सीजफायर
बृहस्पतिवार को पाकिस्तान ने द्विपक्षीय युद्धविराम को तोड़ते हुए कश्मीर डिविजन के कुपवाड़ा जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी। इसके अलावा पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से कश्मीर डिविजन के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर भारी गोलीबारी की। पूर्वी लद्दाख के भारत-चीन सीमा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर विवाद के बाद से पाकिस्तानी सैनिक जम्मू और कश्मीर में रोजाना युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। सीमा के नजदीक गांवों में रहने वाले सैकड़ों लोग गोलीबारी के डर से अपने घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh