- श्रद्धांजलि के बाद पायलट और इंजीनियरिंग स्टॉफ के सदस्य के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उनके घर के लिए किया गया रवाना

DEHRADUN: उत्तरकाशी जिले के आरकोट के मोल्डी गांव में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट व को-पायलट को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ संस्थान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि के बाद दोनों के पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उनके घर कोलकाता व दिल्ली रवाना किए गए।

उत्तरकाशी से हेलीकॉप्टर से लाया गया शव

थर्सडे को उत्तरकाशी से हेलीकॉप्टर में रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल पायलट रज्जू लाल सुखदेव विहार नई दिल्ली निवासी व को-पायलट शैलेंद्र कुमार सिंह रेलवे साइ¨डग अलीपुर कोलकाता का पार्थिव शरीर हिमालयन हॉस्पिटल ट्रस्ट जौलीग्रांट परिसर में बने हेलीपैड पर लाया गया। यहां से पार्थिव शरीरों को एसडीआरएफ संस्थान जौलीग्रांट परिसर में लाया गया। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र सिंह पंवार व मेयर सुनील उनियाल गामा ने दोनों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। इस मौके पर सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, अपर सचिव उड़यन सोनिका, उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ संजय गुंज्याल, स्टेट पायलट अशोक सेठी, एसडीआरएफ की कमांडेंट तृप्ति भट्ट, उद्योगपति अनिल गुप्ता, हेरिटेज एविएशन के एमडी मुकेश गुर्जर, डॉक्टर आरके जैन, उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Posted By: Inextlive