-बरेली कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की पहल-अवेयर करने के साथ रूल्स तोड़ने वालों पर लिया जाएगा एक्‍शन

BAREILLY: बरेली कॉलेज में बिना हेलमेट के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अब बिना हेलमेट एंट्री करने वालों को पहले अवेयर किया जाएगा और न मानने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मंडे से बरेली कॉलेज ने ट्रैफिक पुलिस के साथ इसकी शुरुआत की है। बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉ1टर वंदना शर्मा और एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर की मौजूदगी में कॉलेज में आने वाले सभी बाइक सवारों को चेक करके ही एंट्री दी गई। इस दौरान ट्रिपल सवारी पर आने वाले तीन बाइक सवारों का चालान भी किया गया। पहले दिन एग्जाम की वजह से कुछ लोगों को एंट्री दी गई लेकिन आगे से सख्ती पर सख्ती बरती जाएगी।

 

रोजाना सैकड़ों बाइक सवारों की एंट्री

बरेली कॉलेज में रोजाना सैकड़ों स्टूडेंट के अलावा आउट साइडर्स भी आते हैं। इसमें अधिकांश स्टूडेंट्स के अभिभावक भी होते हैं। बरेली कॉलेज में पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट से एंट्री होती है। पश्चिमी गेट पर एंट्री करते ही पार्किंग भी बनाई गई हैं। कॉलेज में अधिकतर लोग बाइक से ही आते हैं, लेकिन अधिकतर बिना हेलमेट ही पहुंचते हैं। ऐसे में कॉलेज के अंदर बाइक सवारों को तभी एंट्री मिलेगी, जब वह हेलमेट पहनकर आएंगे। जो हेलमेट पहनकर नहीं आएगा उसे वापस कर दिया जाएगा। बीसीबी चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि रोजाना चेक किया जाएगा और रेंडमली भी चेकिंग की जाएगी।

Posted By: Inextlive