उत्‍तराखंड के बर्फीले पहाड़ों के बीच प्रकृति की गोद में खूबसूरत झील हेमकुंड लेक के किनारे स्‍थापित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरी दुनिया में सिखों के लिए सबसे पवित्र स्‍थलों में से एक है। केदारनाथ मंदिर से भी अधिक ऊँचाई पर होने के कारण यहां साल के अधिकतर समय बर्फ गिरती रहती है। सिर्फ जून से लेकर सितम्‍बर महीने के लास्‍ट तक श्रद्धालु और टूरिस्‍ट्स यहां आते हैं। हेमकुंड साहिब में सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह ने करीब 20 सालों तक यहां तपस्या की थी। यहां हिमालय की चोटियों के बीच चारों ओर बर्फ के पहाड़ हैं।


हेमकुंड साहिब के रूट पर प्रकृति के मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं।


कठिन चढ़ाई के कारण हेमकुंड यात्रा मार्ग पर लोग हाथों में छड़ी लेकर चलते हुए नजर आते हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा का दिल छू लेने वाला वीडियो देखने के लिए क्लिक करें - http://goo.gl/LPyocz


15 हजार फुट की ऊँचाई पर ग्लेशियर्स की बर्फ को आप नजदीक से देख सकते हैं।


कठिन चढ़ाई करके तब श्रद्धालु और टूरिस्ट्स हेमकुंड साहिब तक पहुंचते हैं तो यहां का पवित्र और मनोरम नजारा उनकी सारी थकान को काफूर कर देता है।


हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के पास ही फेमस लक्ष्मण मंदिर है जिसे लोकपाल मंदिर भी कहा जाता है।


हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में सिख संगत के मधुर भजन सुनते हुए दर्शन करके श्रद्धालु खुद को निहाल करते हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा का दिल छू लेने वाला वीडियो देखने के लिए क्लिक करें - http://goo.gl/LPyocz
Images & video input for inextlive by: Arun Singh- Dehradun

 

Posted By: Chandramohan Mishra