सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे.


dehradun@inext.co.inGopeshwar : सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. शुक्रवार को हेमकुंड के लिए गोविन्द घाट गुरुद्वारे से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया गया, जिसमें करीब 8 हजार श्रद्धालु शामिल थे. जत्था घांघरिया पहुंच चुका है. जत्थे को गढ़वाल मंडल आयुक्त डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना कर यात्रा का शुभारंभ किया. अखंड साहिब के पाठ, भजन-कीर्तन कर पंज प्यारों की अगुआई में जत्था हेमकुंड के लिए रवाना हुआ. मंडलायुक्त के साथ ही सीडीओ हंसादत्त पांडे औरन एडीएम एमएस बर्निया भी इस जत्थे में शामिल हैं.

बर्फ बढ़ा सकती है परेशानी
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर मैनेजर सेवा सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह घांघरिया से चलकर पहला जत्था हेमकुंड साहिब पहुंचेगा. इसके बाद विधिविधान से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी. मंडलायुक्त ने कहा कि इस बार भारी बर्फवारी होने से हेमकुंड में अभी भी बर्फ जमी है. इसके कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो.

Posted By: Ravi Pal