हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों में जुटे सेना की इंजीनिय¨रग कोर के जवानों ने अब हेमकुंड गुरुद्वारा से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.


dehradun@inext.co.in
GOPESHWAR:
हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों में जुटे सेना की इंजीनिय¨रग कोर के जवानों ने अब हेमकुंड गुरुद्वारा से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. दस अतिरिक्त जवानों के पहुंचने के बाद अब कुल 50 जवान बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट एक जून को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. हेमकुंड साहिब में फिलवक्त 13 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. साथ ही पवित्र सरोवर व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर भी बर्फ से ढका हुआ है. ऐसे में नई रणनीति के तहत सेना ने हेमकुंड से नीचे की ओर बर्फ हटाने का निर्णय लिया है. अब तक जवान हेमकुंड के बेस कैंप घांघरिया से हेमकुंड की ओर पैदल मार्ग से बर्फ हटा रहे थे. इन जवानों की भोजन व्यवस्था आदि के लिए गुरुद्वारे के 20 सेवादार भी कार्य कर रहे हैं. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि फिलहाल हेमकुंड में गुरुद्वारा व लंगर तक बर्फ हटाई जा रही है. रोजाना दोपहर बाद हेमकुंड में मौसम खराब हो रहा है, जिससे कार्य में दिक्कतें पेश आ रही हैं. बताया कि हेमकुंड से घांघरिया की ओर पैदल मार्ग पर तीन किमी क्षेत्र में बर्फ के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा. इसके अलावा दो बड़े हिमखंड भी रास्ते में मौजूद हैं. अटलाकोटी सहित एक अन्य हिमखंड 30 फीट से अधिक ऊंचा है. इसी को देखते हुए सेना के जवानों ने हेमकुंड से नीचे की ओर कार्य करने का निर्णय लिया.

Posted By: Ravi Pal