DEHRADUN: 11 सितंबर को केदारनाथ में पूजा शुरू होने के बाद अब हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए भी सैटरडे को श्रद्धालुओं का जत्था रवाना कर दिया गया है. सीएम विजय बहुगुणा आपदा प्रबंधन यशपाल आर्य की मौजूदगी में गोविंद घाट से 'जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के उद्घोष के बीच 500 श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना किया गया. जून में आपदा के बार फिर से हेमकुंड साहिब की यात्रा के पहले दिन जत्थे में देशभर के यात्री शामिल हैं. इस मौके पर सीएम ने कहा कि वाहे गुरु की कृपा से उत्तराखंड आपदा के कहर से उबर रहा है.


केदारनाथ यात्रा को सीमित यात्री आपदा के बाद हेमकुंड साहिब की दुबारा यात्रा शुरू होने के मौके पर सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि गंगोत्री की यात्रा भी शुरु कर दी गई है, जबकि पहली अक्टूबर से केदारनाथ से भी यात्रा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन केदारनाथ के लिए सीमित लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रदेश में भारी  नुकसान हुआ है, लेकिन पहले प्रदेश सरकार पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान दे रही है। पीडि़त लोगों को उचित मुआवजा मिल सके, मानकों में शिथिलीकरण किया गया है। अब तक करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक की राशि चेक के जरिए वितरित कर दी गई है। पार्किंग से नुकसान के लिए भी सरकार मुआवजा दे रही है। जल्द 35 हजार भर्तियां
गोविंदघाट में सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 35 हजार भर्तियां करने जा रही है। आपदा प्रभावित गांवों में रिहैबिलेट के लिए जीएसआई की हेल्प ली जा रही है। उन्होंने चमोली में हॉस्पिटल, जोशीमठ में हैलीपैड बनाए जाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि आपदा के कारण जो यात्रा प्रभावित हो चुकी थी, अब शुरु होने से स्थानीय लोगों, व्यवसाईयों, खच्चर मालिकों व कारोबारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री यशपाल आर्य के साथ बीस सूत्रीय कार्यक्रम उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा व गुरुद्वारा गोविंदघाट के प्रबंधक सेवा आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive