फिल्‍में तो बहुत बनती हैं लेकिन कुछ ही याद रह पाती हैं। वह किरदार जो थोड़ा अलग हो हमारे दिलो-दिमाग में बस जाता है। अपने अभिनय से ऐसे ही किरदारों को जिंदा किया है इन इन बाल कलाकारों ने। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के आठ ऐसे चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट की जिनकी एक्‍टिंग देखकर बड़े-बड़े हो गए दीवाने...


2. दिव्या चड़वाल: दिव्या चड़वाल ने सबसे पहले ओए जस्सी और pizza मूवी में सिंगिग की। इसके बाद किक और रॉकी हैंडसम जैसी मूवी में काम किया। दिव्या को रॉकी में जॉन अब्राहम के साथ काम करने का मौका मिला।4. हर्ष मायर: हर्ष मायर भी इन्हीं चाइल्ड आर्टिस्ट में एक हैं। इन्होंने आई एम कलाम जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। हर्ष ने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए 1 लाख रुपये लिए थे। हर्ष लगभग हर शूटिंग का ऐसा ही चार्ज लेते हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हर्ष ने बहुत कम समय में पॉपुलैरिटी हासिज कर ली है।6. पार्थो गुप्ते :
पार्थो गुप्ते की पहली बॉलीवुड फिल्म 'स्टेनली का डब्बा' थी। जिसके लिए उन्हें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड भी मिले। इसके बाद पार्थो की एक और फिल्म आई, वो थी 'हवा हवाई'।8. श्वेता बसु प्रसाद :श्वेता ने अपनी डेब्यू मूवी 'मकड़ी' में डबल रोल निभाया था। जिसकी काफी प्रशंसा हुई। श्वेता को इसके लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari