बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कुछ दिनों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए अपने फैंस से खुद के लिए दुआएं मांगने की भी अपील की थी। साथ ही कहा था कि अपनी बीमारी और उसकी रिपोर्ट का खुलासा वो जल्द करेगें। आज इरफान ने ट्वीट के जरिए अपने फैंस को बता ही दिया कि उन्हें कौन सी बीमारी है।

अपनी बीमारी को लेकर भावुक हुए इरफान
इरफान खान के फैंस को उनकी बीमारी के बारे में जान कर थोडा़ धक्का लग सकता है। हालांकि इरफान ने अपने ट्वीट के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा किया है। इरफान ने अपने ट्वीट की शुरुआत फेमस लेखिका मार्गेरेट मिशेल के इमोशन मैसेज से की। इरफान ने अपने भावुक ट्वीट में लिखा है कि जिंदगी को हम यह दोष नहीं दे सकते कि इसने हमें वह नहीं दिया जिसकी हमें उससे उम्मीद थी। जिंदगी में कई बार अनएक्सपेक्टेड चीजें ही हमें आगे बढ़ाती हैं और पिछले कुछ दिनों में मैनें यही बात सीखी है। अब मुझे पता चल चुका है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। यह बात एक्सेप्ट करना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और मेरी इच्छाशक्ति की वजह से मुझे नई उम्मीद मिली है।


🙏🏻 pic.twitter.com/IDThvTr6yF

— Irrfan (@irrfank) 16 March 2018

क्या होता है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
मेडिकल साइंस के मुताबिक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर शरीर की उस अवस्था को कहते हैं, जिसमें शरीर में हार्मोन बनाने करने वाली कोशिकाओं को आकार असामान्य ढंग से बढ़ने लगता है। यह बीमारी नसों और ग्लैंड टिश्यू में पनपती है। डाक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी का अगर सही वक्त पर पता चल जाए तो इलाज काफी हद तक पॉसिबल है। वैसे इस तरह के अधिकांश ट्यूमर इंसान की आंत, फेंफड़ों या फिर पैंक्रियास में पाएं गए हैं, हालांकि फिर भी ऐसा ट्यूमर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।

रिलीज हुआ 'ब्लैकमेल' का नया गाना , इरफान खान की 'पटोला' संग थिरकते दिखे गुरु रंधावा


बीमारी को लेकर उड़ी अफवाहों पर कहा
, गूगल कीजिए

इरफान ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है मेरी बीमारी को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं उसके बारे में मेरा इतना ही कहना है कि न्यूरो का मतलब हमेशा दिमाग से नहीं होता। बाकी गूगल आपके पास है सर्च कर लेंगे, तो आप अच्छे से जान पाएंगे कि मुझे क्या हुआ है। जिन लोगों को मेरी बातों का इंतजार रहता है, उनके लिए मैं वापस आउंगा, कुछ नई कहानियां के साथ।

Posted By: Vandana Sharma