साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले भारतीय स्‍पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को सरकारी नौकरी मिल गई है। अफ्रीकी दौरा खत्‍म होते ही चहल भारत आकर ज्‍वाइनिंग कर लेंगे। उन्‍हें इनकम टैक्‍स विभाग में इंस्‍पेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है।


चहल क्यों पहने हुए थे चश्मारविवार को जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय फील्डिंग के दौरान एक अजीब बात देखने को मिली। भारतीय फील्डर युजवेंद्र चहल चश्मा लगाकर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। इसमें कुछ नया तो नहीं, मगर चहल का ये चश्मा न तो सन ग्लॉस वाला था और न ही आई साइड का। ऐसे में सभी को उनके चश्मा लगाकर फील्डिंग करने की असल वजह जानने की इच्छा हुई। भारत में उनके पिता ने बताया कि, चहल का चश्मा लगाना उनकी सरकारी नौकरी से जुड़ा है। क्या पीएनबी के ब्रांड एंबेसडर बने रहेंगे विराट कोहली? 16 साल की उम्र में खुलवाया था बैंक में खातामिलने वाली है सरकारी नौकरी


चहल के पिता के मुताबिक, साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होते ही चहल भारत वापस आ जाएंगे। और दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करने लगेंगे। इस सरकारी नौकरी के लिए उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें चहल की आई साइड का भी परीक्षण होगा। ऐसे में आंखों में कोई परेशानी न हो इसलिए चहल चश्मा लगाकर फील्डिंग कर रहे। Ind vs SA : दूसरे टी-20 में कोहली वो रिकॉर्ड बना देंगे जो सचिन क्या कोई भारतीय भी नहीं बना पायाचश्मा पहनकर मैच खेलने वाले दिग्गज

आपको बता दें कि मौजूदा भारतीय टीम में कप्तान और पूर्व कप्तान दोनों चश्मा पहनते हैं। विराट और धोनी मैदान के बाहर अक्सर आपको चश्मा पहने नजर आ जाएंगे। यह सन ग्लॉस तो नहीं मगर आई साइड का जरूर है। मगर खेल के दौरान यह दोनों ही दिग्गज चश्मा नहीं पहनते। क्रिकेट के मैदान पर चश्मा पहनकर मैच खेलने वालों में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी का नाम सबसे ऊपर आता है। कीवी टीम के दिग्गज प्लेयर रहे विटोरी सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी चश्मा पहनकर करते थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari