अक्‍सर लोगों का कहना होता है कि वो अपने पार्टनर की तरफ उनकी आंखे देखकर अट्रैक्‍ट हो गए या उनकी आवाज के कायल हो गए थे। लेकिन हाल ही में नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस के द्वारा की गई एक स्‍टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि लोग एक-दूसरें की तरफ शारीरिक सुंदरता की वजह से नहीं बल्‍कि किसी और ही वजह से हो जाते है आकर्षित। आईए जानते है कि आखिर वो कौन सी वजह जिसके चलते लोग अपनी भावनाओं पर नहीं रख पाते है कंट्रोल और पड़ जाते हैं एक-दूसरें के प्‍यार में।

लुक्स का नहीं है जोर
कई बार हमें कुछ ऐसे कपल नजर आ जाते है जो देखने में एक-दूसरें के बिल्कुल विपरीत होते है लेकिन फिर भी वो खुशी-खुशी साथ होते है। ऐसे कपल्स को देखकर लोगों के मुंह से अपने आप निकल जाता है कि क्या देखकर इन्होनें एक-दूसरें को पसंद किया। दरअसल, प्रोसिडिंग्स ऑफ द एकेडमी ऑफ साइंस (PNAS) ने हाल ही में एक स्टडी की है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि लोग एक-दूसरें की तरफ शारीरिक खूबसूरती से ज्यादा इमोशनल कंपैटिब्लिटी की वजह से आकर्षित होते हैं। वो इस बात पर ज्यादा जोर देते है कि जिसके साथ वो अपनी जिंदगी बिताने का सोच है उनसे उनका इमोशनल कनेक्शन हो पा रहा है कि नहीं। स्टडी में ये भी पाया गया है कि लोग इस बात पर भी गौर फर्मातें है कि उनका पार्टनर उनकी वो बातें भी समझ पा रहा है कि नहीं जो वो शब्दों से ना कहकर इशारों से कह रहें हैं।
इमोशनल जुड़ाव
स्टडी में 90 लोगों को बैठाया गया था। इन सभी को महिलाओं की कुछ क्लिप दिखाई गई थी जिसमें वो इशारों से अपने खुश होने या दुखी होने की बात बता रहीं थी। कुछ मर्दो को भी बैठाया गया था जो इन महिलाओं के इशारों को समझ रहें थे और उसी के हिसाब से जवाब दे रहे थे। स्टडी के दौरान देखा गया कि जो लोग एक-दूसरें के इशारों को जितना ज्यादा समझ पा रहे थे वो एक-दसरें की तरफ उतना ही ज्यादा आकर्षित हो रहे थे। पीएनएएस की स्टडी से इस बात का आश्य निकाला गया है कि फिजिकल खूबसूरती के साथ-साथ लोग अपने पार्टनर में इमोशल जुड़ाव को भी काफी अहमीयत देते हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma