JAMSHEDPUR: सेंटर फॉर एक्सेलेंस ने 40 स्कूली बच्चों के साथ हेरिटेज वॉक का आयोजन किया। ये बच्चे एडीएल सनशाइन स्कूल, आंध्रा एसोसिएशन, राजेंद्र विद्यालय और डीबीएमएएस, कदमा हाई स्कूल से थे। इस दौरान उनके साथ शिक्षकों ने भी वॉक में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक दिलचस्पी के भवन/पार्क जैसे आर्मरी ग्राउंड, पी एन बोस मेमोरियल, डायरेक्टर्स बंग्लो, यूनाइटेड क्लब और सेंट जार्ज चर्च आदि का अवलोकन किया। मौके पर जुस्को के एमडी तरुण डागा ने वॉक को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जमशेदपुर शहर के प्रमुख नागरिक एएन मिश्रा और डिकी मोदी ने बच्चों को इमारतों के ऐतिहासिक महत्व और इनसे जुड़ी अहम बातों की जानकारी दी।

क्विज का आयोजन

वॉक सेंटर फॉर एक्सेलेंस में समाप्त हुआ, जहां एक क्विज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शहर का नाम जमशेदपुर रखने के 100वें वर्ष में हेरिटेज वॉक का उद्घाटन करते हुए उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने सर दोराबजी टाटा के बारे में और स्टील प्लांट एवं शहर के निर्माण में उनके योगदान के बारे में पूरे विस्तार से चर्चा की।

Posted By: Inextlive