हेवलेट पैकर्ड एचपी कंपनी के करीब 30000 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कंपनी इन्‍हें जल्‍द ही बाहर का रास्‍ता दिखाने वाली है। करीब 25000 से 30000 रोजगार की कटौती के पीछे कंपनी पुर्नगठन को मुख्‍य वजह बता रही है। कहा जा रहा है कि हेवलेट पैकर्ड एचपी इस साल दो कंपनियों में विभाजित होने वाली है।


ऑपरेशन शुरू करने जा रही
जानकारी के मुताबिक हेवलेट पैकर्ड (एचपी) ने बताया कि इसके इंटरप्राइज बिजनेस में 25 से 30 हजार और छंटनियां हो सकती हैं। निजी कंप्यूटरों की बिक्री में भारी गिरावट से कंपनी के इस बिजनेस पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है। लोगो का रूझान मोबाइल हैंडसेट की ओर बढ़ने से इस पर्सनल कम्यूटर्स की बिक्री काफी का ग्राफ कम होता जा रहा है। इसको लेकर हेवलेट पैकर्ड (एचपी) काफी चिंतित है। वही ताजा छंटनी कंपनी के तेजी से बढ़ रहे कॉर्पोरेट हार्डवेयर और सर्विसेज ऑपरेशन में होगी, जो एक नवंबर से एचपीई के नाम से ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। छंटनी के जरिये कंपनी ने सालभर में करीब 132 अरब रुपए बचत करने का लक्ष्य रखा है। इतना ही नहीं इस संबंध में एचपी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेग व्हाइटमैन का कहना है कि इस पुनर्गठन से कंपनी ज्यादा प्रतिस्पर्धी और टिकाऊ होगी। इतना ही नहीं एक बार फिर यह एक अपने बिजनेस के ग्राफ को ऊपर उठाएगी।संख्या में 10 फीसद की कमी


इस साल के अंत में यह कंपनी दो लिस्टेड कंपनीज में बंटने जा रही है। एक कंपनी एचपी इंक के नाम से होगी, जिसमें कंप्यूटर और प्रिंटर का बिजनेस रहेगा। दूसरी कंपनी एचपीई के नाम से बनेगी, जिसमें कंपनी का कॉर्पोरेट हार्डवेयर और सर्विसेज ऑपरेशन बिजनेस शामिल होगा। इससे पहले चीफ एक्जीक्यूटिव मेग विटमन ने 55,000 कर्मचारियों के छंटनी करने की घोषणा की थी। ताजी छंटनी के बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसद की कमी होगी। कंपनी की ओर से संकेत दिए गए हैं कि छंटनी वैश्िवक स्तर पर की जाएगी। हालांकि, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra