सीएटल की कंपनी ने एक ऐसा हाई-टेक टूथब्रश बनाया है जो वीडियो के जरीए दिखाएगा की वो दातों के अंदर कहां और कैसे काम कर रहा है। इस टूथब्रश को 'वीडियो टूथब्रश' कहा जा रहा है।

वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी टेक्लोलॉजी से लैस
इस वीडियो टूथब्रश का नाम 'Prophix' है, जिसको Dr. Craig S. Kohler ने बनाया है। इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरीए टूथब्रश यूजर के मुंह से अपने काम करने के तरीके का वीडियो उसके स्मार्टफोन पर भेजेगा। यही नहीं ये टूथब्रश एक एप के साथ भी आएगा जो उपभोक्ताओं को वीडियो फीड देगा और साथ ही उनके ओरल हेल्थ की जानकारी भी देगा।

तस्वीरें भी ले सकते हैं
इस टूथब्रश को बनाने वाले डॉ कोहलर ने बताया की इसके यूजर्स दातों की अलग-अलग एंगल से तस्वीरें भी ले पाएंगे। ऐसा करने से वो अपने दातों की हेल्थ का ट्रैक रख लेंगे  और दातों की समस्या से दूर रह पाने में सक्षम होंगे। उम्मीद जताई जा रही है की लोगों को डॉ कोहलर का ये वीडियो टूथब्रश पसंद आएगा। ये टूथब्रश 2017 में 399 डॉलर में रीटेल में मिलेगा। फिलहाल कंपनी इसका प्री ऑडर डिस्काउंटेड प्राइस पर ले रही है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma