बॉलीवुड की 'मर्दानी' रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' आज यानी 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी एक हिचकी लेने वाली टीचर के किरदार में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक हिचकी किसी की पूरी जिंदगी बदल सकती है। फिलहाल फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग जमाएगी ये तो देखने वाली बात होगी।

चार साल बाद फिल्म में नजर आएंगी
खबरों के मुताबिक रानी मुखर्जी लगभग चार साल बाद फिल्म में दिखेगीं। फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी सालों बाद एक सिंपल सी टीचर के रोल में नजर आएंगी। इससे पहले रानी आखिरी बार फिल्म मर्दानी में दिखी थीं। मर्दानी में रानी मुखर्जी एक महिला पुलिस की भूमिका में नजर आई थीं। इस बार रानी मुखर्जी बिल्कुल अलग किरदार में ही नजर आएंगी। फिल्म में रानी मुखर्जी को टॉरेट सिन्ड्रोम नाम की एक बीमारी होती है जिसकी वजह से वो थोडा़ हकला कर बोलती हैं।
इनकी कहानी पर बनी है फिल्म हिचकी
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ब्रैड कोहेन पर बनी है जो कि एक अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर हैं। फिल्म उनकी किताब फ्रंट ऑफ क्लास : हाऊ टॉरेट सिन्ड्रोम मेड मी द टीचर नेवर हेड पर आधारित है। फिल्म में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की एक टीचर के किरदार में हैं जो 'च' अक्षर बोलने में हकलाती है और उसकी क्लास के बच्चे उसका मजाक बनाते हैं फिर भी वो एक अच्छी टीचर बनना चाहती है। फिल्म में इस बीमारी के बारे में अवेयर तो किया ही गया है साथ ही टीचर और स्टूडेंट्स का प्यारा सा रिश्ता भी दिखाया गया है।

लंबे समय बाद फिल्म करने की बताई वजह
रानी मुखर्जी फिल्म हिचकी को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहती हैं कि 'मैं बहुत समय से किसी ढंग की स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही थी। इस बीच हिचकी की स्क्रिप्ट मुझसे टकराई और पसंद आ गई। हम सभी के अंदर एक न एक कमी होती है जो हमें पीछे खींचती है पर अगर हम इसे सिर्फ एक छोटी सी हिचकी से जोड़ कर देखेगें तो ये ज्यादा बडी़ बात नहीं लगेगी और अंत में हम जीतेगें भी। फिर ये कभी हमारे सपनों के बीच में नहीं आएगी। हचकी एक पॉजिटिव फिल्म है जिसको मैंने हां कह दी।'

'बेगम जान' के ट्रेलर में देखें विद्या बालन के तेवर, ऐसे ही रोल में बॉलीवुड की 10 दमदार हीरोइनें

बॉलीवुड के हॉट टीचर्स

Posted By: Vandana Sharma