आप को लगाता होगा कि आप व्‍हाटसएप के बारे मे सब कुछ जानते हैं और ऐसा हो भी क्‍यों ना वर्तमान समय मे व्‍हाटसएप के दो बिलियन से भी ज्‍यादा यूजर्स हैं। आप व्‍हाटसएप को दिन मे कम सक कम एक बार तो प्रयोग करते ही होंगे। आप गलत भी हो सकते हैं। टेक से जुड़ी चीजों मे हमेशा ढेरों ट्रिक्‍स टिप्‍स और ऐसे फीचर है जिन्‍हें यूज करने से पहले आप को उनके बारे मे सीखना होगा। आज हम आप को व्‍हाटसएप से जुड़े कुछ शानदार ट्रिक्‍स बताने जा रहे हैं।


2- लाइब्रेरी इमेज व्हाटसएप का शेयरिंग फीचर एक बेहतरीन टूल है पर कभी-कभी यह परेशान भी करता है। अगर आप किसी ग्रुप के पार्ट हैं तो उसमे सैकड़ो फोटो और मैसेज हर हफ्ते आ जाते होंगे। जो फोटो आप की लाइब्रेरी मे सेव होती है और मेमोरी स्पेस लेती है। अगर कभी वो फोटो किसी गलत आंखों के सामने आ जाएं तो फिर आप को शर्मिंदा होना पड़ सकता है। आप इसे रोक सकते हैं बस आप को कुछ आसान से स्टेप्स को अपनाना होगा। आप को सेटिग्ंस पर जाकर डाटा यूज पर क्लिक करना है। मीडिया ऑटो डाउनलोड पर आप को मोबाइल डाटा, कनेक्टेड ऑन वाई फाई और रोमिंग के ऑप्शन मिलेंग जहां आप को को सारे बॉक्स अनचेक करने हैं। 4- ब्लाइंड कार्बन कॉपी


ब्लाइंड कार्बन कॉपी व्हाटसएप के जरिए ईमेल करने का फीचर है। जिसे आप बहुत सारे लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं। सैटिंग्स पर जाकर आप को ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और न्यू ब्राडकास्ट पर सेट करना होता है। जिसमे आप यह भी देख सकते हैं कि किस ने आप का मेल रिसीव किया की नही या रिस्पांड किया की नही।

6- प्राइवेसी

अगर आप को डर है कि व्हाटसएप पर कोई आप को ऑनलाइन या आप का लास्ट सीन ना देख ले तो आप इसे भी आपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। आप को सेटिंग्स मे जाकर एकाउंट पर जाकर प्राईवेसी मे ऑन और ऑफ करना है। 7- बैकग्राउंड वालपेपर अगर आप व्हाटसएप के बैकग्राउंड वालपेपर से बोर हो गए हैं तो हम आप को उसे बदलने का तरीका बाता रहे हैं। इसके लिए आप को सेटिंग्स मे जाकर चेट पर जाना है और वहां से वालपेपर आप्शन पर जाकर उसे अपने अनुसार बदल सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra