- खीरी मोड़ सहित 15 थानों पर लाखों होंगे खर्च, एलईडी और फ्लड लाइट लगाने की तैयारी

- पुलिस पिकेट को भी किया जाएगा मजबूत, कारसेंटिना क्वायल व बारबेड वायर से होगी घेराबंदी

PATNA: नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों व धमकियों का ही असर है कि पटना के नक्सल अफेक्टेड थानों की सिक्योरिटी टाइट करने की तैयारी हो रही है। कुछ दिनों पहले ही पटना पुलिस को खीरी मोड़ थाना को उड़ाने की धमकी मिली थी, उसके बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है। पटना जिले के करीब 15 नक्सल अफेक्टेड थानों की सिक्योरिटी को लेकर खास इंतजाम किया जा रहा है। इसके तहत थाना परिसर को कारसेंटिना क्वायल और कटीले तारों से घेरा जाएगा। इसके अलावा इन थानों में एलईडी और फ्लड लाइट भी लगाई जाएगी। यही नहीं, इन एरिया के पुलिस पिकेट को भी और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। मुगला, पीयरपुरा और इचीपुर पिकेट को खासतौर से और मजबूत किया जाएगा। थानों की घेराबंदी सहित उसके और व्यवस्थित करने पर करीब 20 -25 लाख रुपए खर्च आने का अनुमान है। इसके लिए फंड का इंतजाम सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (एसआरई) के तहत किया जा रहा है। फिलहाल पटना जिले में ख्फ् थाने नक्सल प्रभावित हैं।

अगले सप्ताह से टूर्नामेंट भी

पुलिस नक्सल प्रभावित एरिया में दोनों तरीके से काम कर रही है। इसके तहत एक ओर जहां उनके कारण थानों को सतर्क और सुदृढ़ किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इन एरिया में रहने वाले लोगों पर अपना विश्वास जमाने के लिए कई तरह के आयोजन भी कराये जा रहे हैं। इसी के तहत अगले सप्ताह से खेल टूर्नामेंट शुरू किया जा रहा है। दो महीने में इन थानों में ब्8 जगहों पर खेल होंगे। फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और कबड्डी का आयोजन होने वाला है। इस संबंध में एएसपी आपरेशन, अनुपम कुमार ने बताया कि पुलिस में लोगों को विश्वास पैदा हो, नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाकों में यह अभियान पहले से ही चलता रहा है। इसी के तहत एक बार फिर एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। अगले वीक से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive