- चेकिंग में डॉग और बॉम्ब स्क्वॉयड की टीम भी रही शामिल

Meerut: एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शहादत के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, जिसके चलते मंगलवार को सिविल पुलिस ने पूरे लाव-लश्कर के साथ रेलवे, बस स्टेशन समेत शहर के कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के साथ डॉग और बॉम्ब स्क्वायड की टीम भी थी। उन जगहों पर सघन चेकिंग की गई और वहां पर मौजूद लोगों के सामान की भी चेकिंग की गई। इस दौरान टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

सामान भी चेक किया

एसपी सिटी की अगुवाई में डॉग और बॉम्ब स्क्वॉयड ने पहले सिटी और कैंट स्टेशन में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इनके साथ जीआरपी और आरपीएफ का स्टाफ भी शामिल रहा। यहां पर स्टेशन के चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गई और वहां पर मौजूद यात्रियों के सामान को भी चेक किया गया। यहां के बाद टीम ने भैसाली और सोहराब गेट बस अड्डे पर भी चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर परिसर के अलावा बसों में भी चेकिंग की गई। इस दौरान शहर के कई भीड़-भाड़ वाले इलाके और होटलों में भी पुलिस का चेकिंग अभियान चला।

Posted By: Inextlive