हाई ब्लड प्रेशर की प्राब्लम से जूझ रहे लोगों के लिए एक गुड न्यूज है. अब वे बिना मैडिसिन लिए ही इस पर कंट्रोल कर सकेंगे.


मेलबर्न के बेकर आइडीआइ हार्ट एंड डायबिटीज इंस्टीट्यूट के साइंसटिस्ट ने एक नई मेडिकल टेक्नीकज खोज निकाली है, इसके तहत पेशेंट की किडनी में रेडियो रेज भेज कर ट्रीटमेंट किया जाता है। हार्ट और किडनी की डिसीज से जूझ रहे लोगों के लिए हाई बीपी डेंजरेस साबित होता है। हालांकि अपनी रुटीन में चेंज कर हम इस पर काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा हाई बीपी पर कंट्रोल पाने के लिए बाजार में कई प्रकार की मेडिसिन भी एवेलेबल हैं। बावजूद इसके कुछ पेशेंट ऐसे भी हैं जिन पर उनका कोई खास असर नहीं होता। ऐसे लागों को अब ज्यादा दिनों तक यह परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
इस नयी मेडिकल टेक्नीक को ‘रेनल डिनर्वेशन’ नाम दिया गया है। इस टेक्नीक के टैस्ट के नतीजे काफी पॉजिटिव पाए गए हैं। दावा किया गया है कि एक बार इसका इस्तेमाल करने के बाद 18 मंथ तक हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। इस खोज को जर्मनी के म्यूनिख में हुई यूरोपियन कार्डियोलॉजी कांग्रेस में प्रेजेंट किया गया।

Posted By: Inextlive