PATNA: हायपरटेंशन से आबादी का एक बडा हिस्सा प्रभावित है। इस डिजीज के एक साथ कई फैक्टर हैं, जो इसके कारण हैं। हाई बीपी, डायबिटीज और खराब लाइफस्टाइल के कारण इसके केसेज बढ़ रहे हैं। आबादी का पांच से छह पर्सेट इससे पीडि़त हैं। अगर डायबिटीज हैं, तो बहुत स्ट्रिक्टली बीपी को मेनटेन करना पड़ेगा। व‌र्ल्ड हायपरटेंशन डे पर कारगिल चौक, गांधी मैदान में ऑर्गनाइज अवेयरनेस रैली में डॉ दिवाकर तेजस्वी ने इस बातों का जिक्र किया।

Posted By: Inextlive