हाई ब्लड प्रेशर से एक ओर जहां दिल को काफी नुकसान पहुंचता है वहीं ब्रेन भी इफेक्ट होता है.


एक स्टडी के अकॉर्डिंग आउट ऑफ कंट्रोल बीपी ब्रेन के स्ट्रक्चर और उसके फंक्शन को नुकसान पहुंचाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के रिसर्चरस ने पाया है कि मिडिल एज के जिन लोगों को स्ट्रैस न लेने की एडवाइज दी जाती है, उनमें हाई ब्लड प्रेशर से ब्रेन के इफेक्ट होने का रिस्क काफी ज्यादा होता है। रिसर्चरस के अकॉर्डिंग यह अपनी तरह की फर्स्ट स्टडी है जिसमें हाई बीपी से ब्रेन स्ट्रक्चर के इफेक्ट होने की बात कही गई है। सीनियर रिसर्चर चाल्र्स डीकार्ली ने बताया कि इस स्टडी से क्लियर होता है कि व्यक्ति को यंग एज से ही अपने बीपी पर कंट्रोल करना चाहिए। हाई बीपी की कंडीशन में ब्रेन टिश्यूज प्रॉपर ढंग से डेवलप नहीं हो पाती हैं। यह स्टडी साइंस मैग्जीनन द लांसेट न्यूरोलॉजी में पब्लिश किया गयी है।

Posted By: Inextlive