हाईकोर्ट बार चुनाव आचार संहिता लागू, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट लगाने पर वैन allahabad@inext.co.in हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव में 28 पदों पर 171 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है। नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या 327 थी लेकिन अंतिम दिन निर्धारित समय तक पर्चा खरीदने वाले करीब आधे प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं पहुंचे। 27 से शुरू हुआ था नामांकन 27 से 29 नवंबर तक चले नामांकन में अध्यक्ष पर 6, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर 6, उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 42, महासचिव पद पर 9, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर 12, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर 7, संयुक्त सचिव प्रेस पर 12, संयुक्त सचिव महिला पर 3, कोषाध्यक्ष पर 4 एवं 15 कार्यकारिणी सदस्य पद पर 70 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा। 30 नवम्बर को नाम वापसी 1 दिसम्बर को सत्यापन तथा 4 दिसम्बर को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन तथा 14 दिसम्बर को मतदान होगा। अंतिम दिन 76 ने किया नामांकन चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी डीपी सिंह व अन्तरिम कमेटी के सदस्य सतीश त्रिवेदी की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन सम्पन्न हुआ। आज नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी, महासचिव पद पर डॉ। सुमन कुमार यादव, प्रभाशंकर मिश्र, राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 2 उपाध्यक्ष पर 18, संयुक्त सचिव प्रशासन पर 4, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर एक, संयुक्त सचिव प्रेस पर, 7, संयुक्त सचिव महिला पर एक, कोषाध्यक्ष-एक व कार्य कारिणी पर 37 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जनहित याचिका पर सुनवाई चुनाव अधिकारी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथआचार संहिता लागू हो गयी है। प्रत्याशियों से अपेक्षा की गयी है कि न्यायालय परिसर के बाद गेट संख्या 5 से अम्बेडकर चौराहे तक चुनाव सामग्री न लगाये। जिनके पोस्टर, बैनर, होर्डिग लगी है, वे उसे अविलम्ब हटा लें। अन्यथा वीडियो रिकॉर्डिग कराकर पूर्णपीठ के समक्ष पेश किया जायेगा। हालांकि गुरुवार 30 नवम्बर को घनश्याम दुबे की जनहित याचिका की सुनवाई के लिए जस्टिस तरुण अग्रवाल, दिलीप गुप्ता तथा कृष्ण मुरारी की पूर्णपीठ बैठ रही है। चुनाव आचार संहिता के मुद्दे भी पीठ के समक्ष उठाये जा सकते हैं। पूर्णपीठ चुनाव प्रक्रिया की प्रगति की सुनवाई करेगी।

Posted By: Inextlive