28

सदस्यीय है हाई कोर्ट बार की कार्यकारिणी

9842

थी कुल मतदाता अधिवक्ताओं की संख्या

7522

वकीलों ने किया मताधिकारी का प्रयोग

़10000

मतपत्रों की करायी गयी थी छपायी

8500

मतपत्रों को किया गया था जारी

978

मत पत्र काउंटर्स से लौटाये गये

04

मत पत्र मिस प्रिंट को सुरक्षित रखा गया

2474

मत पत्रों को मतदान स्थल पर जलाया गया

आज से शुरू होगी अध्यक्ष-सचिव पद की मतगणना

prayagraj@inext.co.in

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी गठन के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। कुल 76 फीसदी अधिवक्ता वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को सेफ में रखवा दिया गया है। अध्यक्ष व सचिव पदों के प्रत्याशियों के वोटों की गिनती शनिवार की सुबह शुरू होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी वीसी मिश्र के नेतृत्व में चुनाव अधिकारियों की टीम व एल्डर कमेटी के सदस्यों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी के प्रति आभार जताया है।

बैलेट पेपर से प्रत्याशी का नाम गायब

मतगणना शुरू होने से पहले उस वक्त चुनाव टलने की आशंका प्रबल हो गयी जब पता चला कि संयुक्त सचिव प्रशासन पद के प्रत्याशी वीके जायसवाल का नाम बैलेट पेपर में छपा ही नहीं है। इस पर मुख्य चुनाव अधिकारी व एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने खुद श्री जायसवाल से बात की। श्री जायसवाल ने अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की। इसके बाद मतदान शुरू हो सका।

चेयरमैन ने नहीं डाला वोट

मतदान में भाग लेने वाले प्रत्येक सदस्य के लिए फुल ड्रेस में आई कार्ड के साथ आना अनिवार्य था। संयोग से चेयरमैन वीसी मिश्रा खुद ड्रेस में नहीं थे। इसके चलते उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। पहला वोट एल्डर्स कमेटी के सदस्य एनसी राजवंशी ने डाला। मतदान प्रक्रिया की सीआरओ के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्तागण टीपी सिंह, एवीएल गौड़, एनसी राजवंशी व पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव, राजीव रतन सिंह वशिष्ठ तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र, जगदीश सिंह बुंदेला, एनसी त्रिपाठी, बीएन मिश्र, डी कुमार, शरद चंद मिश्र आदि निगरानी कर रहे थे।

वकीलों ने किया सहयोग, प्रत्याशियों ने तोड़ी आचार संहिता

लगभग 100 वकीलों से चुनाव में सहयोग लिया गया

रोक के बावजूद प्रत्याशियों ने पंडाल लगाये

सड़कों पर समर्थकों द्वारा लगातार प्रचार व नारेबाजी चलती रही

मतदान प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई

सीआपीएफ के जवान व पुलिस बल की देखरेख में हुआ चुनाव

मतपेटियां सेफ रूम में रख दी गयी हैं

दो फरवरी से अध्यक्ष व सचिव की मतगणना शुरू होगी

मतगणना 10 से 5 बजे तक होगी।

Posted By: Inextlive